ओडिशा के बलांगिर में एक स्नेक रेस्क्यूअर यानी सर्प मित्र भीड़ के बीच खतरनाक कोबरा को हाथ में लेकर खेल दिखा रहा था. वह अपनी जुबान बाहर निकालकर सांप के फन के पास लाकर मानो उसे चिढ़ा रहा था. इतने में कोबरा ने झटके से उसकी जीभ में काट लिया..