नूपुर अलंकार एक समय पर टीवी का बड़ा चेहरा थीं. उन्होंने कई शोज में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है. मगर साल 2022 में उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाकर अध्यात्म की राह चुन ली थी. बीते 3 सालों से वो साध्वी बनकर जिंदगी जी रही हैं. अब मुंबई मिरर संग बातचीत में नूपुर अलंकार ने अपनी जिंदगी के इन बदलावों पर बात की.