बिहार बीजेपी अध्यक्ष बोले- सनातन धर्मा में 101 की संख्या बेहद शुभ है. सनातन परंपरा में सौ से ज्यादा शुभ एक सौ एक माना जाता है। बचपन में हम देखते थे कि पूजा या शादी में पैसे देते समय सौ नहीं बल्कि एक सौ एक रुपये दिए जाते थे। यह परंपरा एक गहरा सांस्कृतिक संदेश देती है और इसे शुभ माना जाता है। पुराने समय में ग्यारह रुपये भी चल जाते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।