बिहार के बेगूसराय जिले में चर्चित अपहरण और हत्या कांड के मुख्य आरोपी सरपंच पति डब्लू यादव को पुलिस और यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मुठभेड़ में मार गिराया है.डब्लू यादव ने चौबीस मई को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी हम पार्टी के नेता राकेश साह का अपहरण कर लिया था. अपहरण के दौरान फायरिंग भी की गई थी.