नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन रूस की यात्रा पर हैं... करीब 4 साल बाद वे किसी दूसरे देश गए हैं...लेकिन, किम जोंग उन के डर को लेकर भी खासी चर्चा सुर्खियों में छाई रहती है... . दावा तो ये तक किया जाता है कि वे अपने साथ पोर्टेबल टॉयलेट लेकर चलते हैं ताकि उनका मल-मूत्र भी दुश्मनों के हाथ न लग जाए और DNA सैंपल न मिल जाए