यूपी के नोएडा के सेक्टर 53 में अंजाम दी गई वारदात का वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि हाईस्पीड थार से एक युवक को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि युवक उछलकर सीधा नाली में जा गिरा. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, युवक और थार चालक के बीच में पहले बहस हुई थी, जिसके बाद मारपीट हुई. इस मारपीट में शख्स को लहुलूहान कर दिया था. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.