बिहार के समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बाद एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला. सभा खत्म होते ही वहां लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग को लेकर लोगों में लूटने की होड़ मच गई. महिलाएं, युवक और यहां तक कि बच्चे भी बड़े-बड़े होर्डिंग खोलकर अपने घरों की ओर ले जाते नजर आए. कई लोग तो अपने चेहरे को होर्डिंग से ढंककर जाते दिखे, ताकि उनकी पहचान न हो सके.दरअसल, समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं से संबंधित कई बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए थे. सीएम के भाषण देने और हेलीकॉप्टर से रवाना होने के बाद सभा स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद लोग एक-एक कर होर्डिंग खोलने लगे.