बिहार में इंडिया ब्लॉक में तल्खी की खबरें सामने आ रही हैं.इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से शनिवार को पटना के गांधी मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा बयान आया.जिसके बाद इन अटकलों को और हवा मिल रही है.इस दौरान अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी सरकार पर सीधा निशाना साधा.नीतीश ने याद दिलाया कि 2005 में जब उन्होंने राज्य की कमान संभाली थी, तब 12.5 प्रतिशत से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जाते थे.तब उनकी सरकार ने बड़े पैमाने पर टोला सेवकों और तालीमी मरकजों की भर्ती शुरू की थी...