पिछले बीस वर्षों से कुछ कांग्रेस के नेता अपने लाभ के लिए महात्मा गांधी के नाम का अपमान कर रहे थे और गांधी जी की सादगी व महानता को खोखला करने का प्रयास कर रहे थे. महात्मा गांधी ने कहा था कि रघुपति राघव राजा राम सभी को स्वीकार करते हुए एकता और सहमति का संदेश देते हैं. यह जरूरी है कि हम राष्ट्रपिता के नाम का सम्मान करें और किसी भी तरह उसका अपमान न करें.