BJP नेता निशिकांत दुबे ने विपक्ष के आरोपों का संसद में जमकर पलटवार किया. उन्होनें कहा कि 'यदि किसी को इतिहास के पन्नों को तोड़ना-मरोड़ना है तो उसको कांग्रेस से सीख लेना चाहिए. साथ ही बताया कि राजीव गांधी नही बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने नोट ऑफ डिसेंट दिया कि 21 के बदले 18 साल मतदान की उम्र हो .