ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस निम्रत कौर ने कहा कि वो एक शहीद की बेटी हैं और पहलगाम अटैक के दर्द को करीब से महसूस करती हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारत सरकार और सेना की कार्रवाई का पूरा समर्थन किया. एक्ट्रेस ने कहा कि आतंकवाद के लिए इस दुनिया में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. बता दें. निम्रत कौर के पिता ने 1994 में कश्मीर में देश की रक्षा करते हुए शहादत दी थी.