धनश्री वर्मा इन दिनों राइज एंड फॉल शो में नजर आ रही हैं. शो की शुरुआत से ही उन्होंने अरबाज पटेल और आदित्य नारायण संग एक ग्रुप बना लिया. अरबाज ने गेम में धनश्री का साथ दिया. वहीं धनश्री पीठ-पीछे अरबाज की बुराई करती नजर आईं.