दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी बड़ी खबर में एनआईए ने अन्य राज्यों में फैले आतंकी नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है. टीम ने लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, फरीदाबाद और जम्मू कश्मीर को जांच का मुख्य क्षेत्र माना है, जहां से सभी सात आरोपियों को लेकर जांच की जाएगी. आरोपियों के पुराने संपर्क, सपोर्ट सिस्टम और संदिग्ध ठिकानों की भी गहन जाँच की जा रही है.