शहनाज गिल को लेकर खबरें हैं कि वो डांसर राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. शहनाज गिल ने उनके अफेयर को लेकर उड़ रही इन अटकलों पर अब रिएक्ट किया. शहनाज गिल का कहना है कि मीडिया झूठ बोलती है. किसी के साथ खड़े होने और घूमने से आप उसके साथ रिलशनशिप में नहीं हो जाते हो.