इस बार नए साल की शुरुआत पर धार्मिक संस्थानों जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या, मथुरा समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वाराणसी में भक्ति की लहर साफ नजर आ रही है. गंगा के किनारे और मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण हो गया है. आम दिनों की तुलना में श्रद्धालुओं की भीड़ दस गुना बढ़ चुकी है. ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों को नो वेहिकल जोन घोषित किया है ताकि व्यवस्था बनी रहे. नए साल पर ये भीड़ पांच लाख तक पहुंचने की संभावना है जिससे धार्मिक नगरी में उत्साह की लहर है.