कश्मीर अपनी ठंडी और शांत फिजा के लिए अलग है, जहां नए साल पर अलग ही एहसास होता है. श्रीनगर में खासकर डल झील के आसपास का माहौल बेहद सुकून देने वाला रहता है. गुलमर्ग और सोनमर्ग में नए साल की रंगीन और जिंदादिल फेस्टिविटी होती है, मगर श्रीनगर के घंटाघर और लाल चौक इलाके में पर्यटकों की भीड़ देखी जा सकती है.