उत्तर भारत में ठंड से लोगों का बुरा हाल है. ठंड के साथ-साथ राज्यों में कोहरा और स्मॉग भी काफी अधिक है. जो लोगों पर डबल अटैक की करह काम कर रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बी स्मॉग की चपेट में है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन के बाहर स्मॉग की परत है.