तुर्की में लाशों का अंबार लगाने वाले भूकंप की भविष्यवाणी 3 दिन पहले नीदरलैंड के एक रिसर्चर ने कर दी थी. इस डच रिसर्चर Frank Hoogerbeets ने अब भारत सहित अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसपास भूकंप के बड़े झटके लगने का अनुमान लगाया है. जानिए आखिर किस तरह फ्रैंक हूगरबीट्स भूकंप का पूर्वानुमान लगाते हैं.