इजरायल और हमास के बीच जारी जंग (Israel-Hamas War) का असर न केवल शेयर मार्केटों (Stock Market) पर, बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के कारोबार पर भी पड़ने लगा है. नेस्ले के मुख्य कार्यकारी (Nestle CEO) मार्क श्नाइडर (Mark Schneider) ने कहा है कि इजरायल और फिलिस्तीन में जारी युद्ध के बीच हमारा पूरा फोकस अपने सहयोगियों और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने पर है.