गुजरात के जामनगर में रविवार शाम रणजीतसागर डैम के पास एक फिल्मी सीन देखने को मिला, जब बिजली के तार से टकराने के कारण चारे से लदे एक ट्रक में आग लग गई. आग की लपटों से घिरने के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को डैम के पानी में डाल दिया ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके. इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.