गुजरात के नवसारी जिले के वांसदा तालुका के वांगन गांव में स्थित झरने से जुड़ा एक रोमांचक और हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है. यह घटना 'आंकड़ा वॉटरफॉल' नामक मशहूर झरने की है, जो मानसून के मौसम में ही सक्रिय होता है और ट्रेकिंग प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है.