मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में कृषि विभाग के उपसंचालक जेआर हेडाऊ को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को 5 सदस्यीय लोकायुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई. लोकायुक्त की टीम को एक खाद-बीज विक्रेता ने शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि उपसंचालक की तरफ से लाइसेंस बहाल करने के लिए एक लाख रुपये और ब्लैक डॉग शराब की मांग की जा रही है.