बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन सुर्खियों में हैं. माना जा रहा है कि नाओमिका जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.नाओमिका सरन के फिल्मी डेब्यू के चर्चे तब शुरू हुए जब उन्हें प्रोड्यूसर दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस से निकलते देखा गया.