गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में बीते रविवार को सिपाही सौरभ कुमार की हत्या की गई थी. सौरभ पुलिस टीम के साथ बदमाश कादिर को पकड़ने गए थे, तभी उनपर हमला कर दिया गया था. फिलहाल कादिर गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. नाहल गांव की गलियां सुनसान हैं. करीब 35 हजार की आबादी वाले इस गांव में 60 फीसदी से अधिक घरों पर ताले लटके हुए हैं.