नागपुर के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अज्ञात चोरों ने फराज सिद्दीकी नामक एक पेट्रोल पंप मालिक की कार का शीशा तोड़कर 25 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया. श्रीराम टावर की पार्किंग में जगह न मिलने के कारण उन्होंने अपनी कार सामने साइड में खड़ी कर दी और मित्र से मिलने चले गए. कुछ समय बाद जब वह वापस लौटे तो देखा कि उनकी कार का बीच वाला शीशा टूटा हुआ था और अंदर रखा कैश से भरा बैग गायब था.