महाराष्ट्र में नागपुर के जरिपटका इलाके में बुधवार की रात सनसनीखेज वारदात हुई. यहां किराना व्यापारी और हवाला कारोबार से जुड़े बताए जा रहे राजू दीपानी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हमले में दीपानी की पीठ और पैर में दो गोलियां लगीं.