बिहार में मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नौकरी का लालच देकर एक 33 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता सारण जिले की रहने वाली है. इस मामले में दो युवकों प्रवीण शंकर और विकास चंद्र पर गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़िता के मुताबिक, एक साल पहले हुई इस घटना के दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर इतने समय तक चुप रहने को मजबूर किया.