बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार सुबह एक नहर के पुल के नीचे चावल के बोरे में शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान 15 साल की पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जो वैशाली जिले के देसरी गांव की रहने वाली थी. पूजा बीते 10 दिनों से अपने नाना-नानी के घर कमतौल गांव में रह रही थी. बुधवार को परिवार के साथ सोई पूजा गुरुवार सुबह से लापता थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस औश्र फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए है.