मुजफ्फरनगर में कारोबारी नेता नवीन मित्तल की हत्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि सोमवार रात नवीन मित्तल उधार वसूलने गए थे, जहां नमन जिंदल और उसके साथी आतिश ने उनका कार की सीट बेल्ट से गला घोंट दिया. हत्या के बाद शव नहर में ठिकाने लगा दिया. मंगलवार को उनकी लाश आरोपियों की निशानदेही पर बरामद हुई. लास्ट कॉल के आधार पर नमन जिंदल से कड़ाई से पूछताछ हुई तो वह टूट गया उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.