रामपुर में बालाजी की यात्रा का मुस्लिम युवकों ने जमकर स्वागत किया. उत्तर प्रदेश के रामपुर में हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली है. इसकी बानगी एक बार फिर देखने को तब मिली जब बालाजी यात्रा का मुस्लिमों युवकों ने जोरदार स्वागत किया. आपसी सौहार्द और प्यार की इस निशानी ने एक दूसरे के दिलों में मोहब्बत के अनगिनत फूल खिला दिए.