Elon Musk News: एलॉन मस्क के AI स्टार्टअप xAI ने Apple और ChatGPT मेकर OpenAI पर मुकदमा किया है. कंपनी का आरोप है कि दोनों ने मिलकर AI Competition को खत्म करने और मार्केट को Monopoly में बदलने की कोशिश की है. Musk का कहना है कि Apple App Store पॉलिसी और OpenAI की पार्टनरशिप ने दूसरी AI कंपनियों के लिए रास्ता बंद कर दिया है। इसके अलावा मस्क ने OpenAI CEO Sam Altman पर भी केस दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने नॉन-प्रॉफिट से फॉर-प्रॉफिट कंपनी बनाने की प्रक्रिया को चैलेंज किया है.