Tesla ने भारत में शरद अग्रवाल को नया कंट्री हेड नियुक्त किया है. एलन मस्क की यह नियुक्ति टेस्ला की “रीसेट स्ट्रैटेजी” का हिस्सा है, जिससे कंपनी भारत में स्थानीय लीडरशिप और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी. जानें शरद अग्रवाल का अनुभव और टेस्ला की अगली योजना.