सूरत में 'मशरूम गैंग' नामक एक शातिर हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. एसओजी पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड अमित मशरू, उसके भाई सुमित मशरू और महिला साथी अस्मिता भरडवा को गिरफ्तार किया है.