RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि कल सारे exit polls असफल साबित होंगे. क्योंकि जो भी परिणाम आज दिखाए जा रहे हैं वे पहले भी गलत साबित हो चुके हैं. इतिहास में ये देखा गया है कि पूर्व के exit polls जनता की सटीक राय प्रस्तुत करने में विफल रहे हैं और कल भी यही स्थिति बनी रहेगी.