एमपी राइज कॉन्क्लेव में शामिल होने रतलाम आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भरने का मामला सामने आया है. काफिले के 19 वाहन गुरुवार की रात डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गए थे. वहां डीजल भरवाने के बाद सभी वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए.