मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में रेत माफिया का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है रविवार सुबह साढ़े 5 बजे राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य की गश्ती टीम ने श्यामपुर के पास अवैध रेत से भरा एक डंपर पकड़ा. डंपर मालिक महावीर जाट बताया गया. टीम डंपर जब्त कर वीरपुर थाने ले जा रही थी. तभी चालक हेमेंद्र रावत ने डंपर पलट दिया और भाग गया. इसके बाद उसके साथी रविंद्र रावत, छोटे रावत हरिकेश रावत और धारा सिंह रावत मौके पर पहुंचे.