मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार और पारिवारिक मूल्यों पर तीखा प्रहार कर सुर्खियों में आ गए. उन्होंने कहा कि बच्चा स्कूल में सिर्फ 4 घंटे रहता है, जबकि 20 घंटे घर पर यदि माता-पिता घर में पार्टी करते हैं या अनैतिक वातावरण बनाते हैं, तो बच्चा वही सीखेगा.