मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक नॉनवेज वेज ढाबे में शाकाहारी सब्जी में मटन का एक पीस निकल गया, जिसको लेकर बवाल हो गया और आरोप फूड जिहाद तक पहुंच गया. मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रशासन से एक्शन की मांग की थी. जिसके बाद ढाबे को सील कर दिया गया.