एमपी के छतरपुर जिले में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खजुराहो सांसद वीडी शर्मा देर से पहुंचे. जब सांसद कतार में खड़े खिलाड़ियों से परिचय लेने आगे बढ़े तो एक छात्रा का सब्र टूट गया उसने बेबाकी से कहा, नमस्ते तो अपनी जगह ठीक है... लेकिन आपके लिए हम इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं क्या हमारे पास इतना फालतू समय है?