मिर्जापुर में सांसद को भी पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा मिल रहा है. राबर्ट्सगंज से अपना दल (S) के सांसद पकौड़ी लाल और उनके विधायक बेटे राहुल प्रकाश का नाम भी लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल है. सांसद पकौड़ी लाल के खाते में 9 किस्तें जा चुकी हैं. हालांकि मामला सामने आने के बाद अब अधिकारी कानूनी कार्रवाई का दावा कर रहे हैं.