दो बच्चों की सिंगल मदर ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है. वेट लॉस का कारण उसके ऑफिस के लोग थे, क्योंकि वह सब उसे बढ़े हुए वजन के कारण ताना मारते थे. एंड्रिया बोल्ड बॉडी के नाम से पहचानी जाने वाली इस महिला का वजन 106 किलो था, जो कि अब मात्र 46 किलो रह गया है. देखें वीडियो.