यूं तो क्राइम कथा में मैं आपको कई बार मर्डर मिस्ट्री और खूनी साजिशों से जुड़ी कहानियां सुनाता हूं. जिनमें कभी-कभी मुजरिम कोई शख्स नहीं, बल्कि महिला होती है. लेकिन जिस महिला की कहानी मैं अब आपको बताने जा रहा हूं, वो एक ऐसी बहू और पत्नी है, जिसकी ज़िंदगी साजिशों से भरी हुई है. उस महिला की खौफनाक करतूत जानने के लिए देखें ये वीडियो.