उत्तर प्रदेश के जालौन में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना घटित हुई. जहां सैलून संचालक बेटे की मौत के सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया. एक ही घर से मां-बेटे की दो अर्थियां उठने से पूरे गांव में मातम छा गया. लोगों की आंखें नम हो गईं और हर कोई यही कहता नजर आया कि मां-बेटे के बिना जी नहीं पाई. मामला जालौन के रेढ़र थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ावली का है.