यूपी के झांसी में 21 मई की रात आए तूफान में 100 से ज्यादा तोतों की मौत हो गई जबकि इतनी ही संख्या में तोते घायल भी हुए. दरअसल बुधवार को पूरे यूपी और एनसीआर में जमकर आंधी तूफान आया था, जिसकी वजह से कई लोगों की जान गई और काफी नुकसान भी हुआ. कुछ ऐसा ही झांसी में हुआ जहां आसपास के इलाके में कई तोतों की लाश ज़मीन पर पड़ी मिली फिर गांववालों ने वन विभाग को इस घटना की खबर दी और तब सभी मृत तोतों को दफनाने का काम शुरू हुआ.