दुबई में दुनिया का पहला Moon Resort बनने जा रहा है. ये रिसॉर्ट चंद्रमा के आकार का होगा. अरेबियन बिजनेस के मुताबिक, कनाडा की एक आर्किटेक्चरल कंपनी मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स (MWR) ने मेहमानों को जमीन पर किफायती स्पेस टूरिज्म की पेशकश करने के लिए रिसॉर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है.