मोहाली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां फेज 8 में एक झूला अचानक हवा में टूट गया और करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. झूले में करीब 50 लोग बैठे थे. घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. घटना की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें लोग घायलों को गोद में उठाकर भागते-दौड़ते देखे जा रहे हैं. इन सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.