बांग्लादेश के दीपू दास की मॉब लिंचिंग से पूरे क्षेत्र में गुस्सा फैल रहा है. भारत से लेकर बांग्लादेश तक हिंदू समाज सड़कों पर उतर आया है और विरोध प्रदर्शन जारी हैं. विरोध को देखते हुए सीमा पर हाई अलर्ट है. तो वहीं दिल्ली में बांग्लादेश ने वीजा सेवाएं रोक दी हैं. देश में जगह-जगह यूनुस के पुतले फूके जा रहे है.