अगर आप GST रिटर्न फाइल करते हैं और उसमें छोटी-सी भी गलती कर देते हैं, तो इसका बड़ा असर आपके बैंक अकाउंट पर पड़ सकता है. GST विभाग के पास सेक्शन 83 और Rule 159 के तहत यह अधिकार है कि वो टैक्स चोरी, फर्जी ITC क्लेम, गलत इनवॉइस या टैक्स जमा न करने जैसे मामलों में आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर सकता है. इस स्थिति में आपके ऑनलाइन पेमेंट, ट्रांसफर और चेक तक फेल हो जाते हैं.