यूपी में मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में कोर्ट परिसर के बाहर हथकड़ी पहने रील बनाना युवकों को भारी पड़ गया. मारपीट के मामले में गिरफ्तार अर्जुन, कुणाल और पंकज को एसडीएम सदर कोर्ट में पेश किया गया था. पेशी के दौरान पुलिस की मौजूदगी में तीनों आरोपियों से फिल्मी डायलॉग्स के साथ रील बनवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. रील में आरोपियों का बेखौफ और दबंग अंदाज देखने को मिला, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोबारा एफआईआर दर्ज की और कार्रवाई करते हुए अर्जुन और कुणाल को फिर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी फरार है. सीओ फुगाना नीरज सिंह ने बताया कि कानून का मजाक उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.