मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का परिवार मुश्किलों में घिर गया है. पहले उनके बहनोई को गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया, अब सतना जिले के रामपुर बघेलान पुलिस ने उनके सगे भाई अनिल बागरी को भी 46 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गोपनीय सूचना पर माता मोड़ इलाके में छापा मारकर अनिल बागरी और उसके साथी पंकज सिंह को पकड़ा. जब मीडिया ने मंत्री प्रतिमा बागरी से इस गिरफ्तारी के बारे में सवाल किए तो वह आग-बबूला हो गईं. गुस्से में उन्होंने पत्रकारों से कहा- जबरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग? इसके बाद उन्होंने कोई और जवाब नहीं दिया और वहां से चली गईं यह मामला राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया है.